Hindi Poetry on Love, तलाश
Hindi Poetry on Love, तलाश
हजारों में से किसी एक को तलाश पाना आसान है क्या?
जिससे दिल मिले
जिसकी मुस्कुराहट पर जान छिड़कने का मन हो
जिस के इंतजार में भी मजा आए
जिससे जितनी बातें करो कम हो
हजारों में से किसी एक को तलाश पाना आसान है क्या?
जिस के करीब होने भर से ही धड़कनें बढ़ जाए
जिसका पहला और आखिरी प्यार आप हो
जिसका हर दर्द अपना लगे
हजारों में से किसी एक को तलाश पाना आसान है क्या?
जो अपनी खुशी से पहले आपकी छोटी-छोटी चाहतों का ध्यान रखे
जो आपका तब तक पलकें बिछाए इंतजार करें जब तक आप ना आ जाओ
जो आपकी आंखें भर देखकर ही आपके दिल के जज्बातों को समझ जाए
जिसकी जिंदगी का आप अधूरा हिस्सा हो
जिसकी किताब का आप वो खूबसूरत हिस्सा हो
जो जिंदगी में आगे बढ़ने की चाहत के साथ भी आपके हाथों को थामे रखें
जिसकी हर प्रार्थना में आप हो
जो बिना किसी चाहत के आपके
जीवन को बेहतर बनाते रहे
जो बिना किसी चाहत के
आपकी जिंदगी में रंग भरते रहे
जो बिना किसी चाहत के आपको सँवारते रहे
दुनिया की इस भीड़ में ऐसे शख्स को तलाश पाना आसान है क्या?
-Avinash Shahi