Hindi Motivational Lines

सपने देखना भी चाहता हूं
(Hindi Motivational Poetry)
सपने देखना भी चाहता हूं
उन्हें पूरा करना भी चाहता हूं
इन सपनों पर अपनी सारी कोशिशें
लुटाना भी चाहता हूं
रास्ते तो बहुत है कामयाबी के
पर जिंदगी में निखरना भी चाहता हूं
अपने आप को साबित करना भी चाहता हूं
लड़ाई मेरी खुद से है
जितना भी खुद ही से चाहता हूं
आगे निकलना भी
खुद ही से चाहता हूं
सपने देखना भी चाहता हूँ
उन्हें पूरा करना भी चाहता हूँ
-Avinash Shahi
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कभी यह मत भूलना
(Hindi Motivational Poetry)
कभी यह मत भूलना
कि आप कहा से उठे हो
कभी यह मत भूलना
कि वक्त कभी भी एक सा नहीं रहता
कभी यह मत भूलना कि
आप के सहारे की भी किसी को जरूरत है
कभी यह मत भूलना
कि कोई आपका भी इंतजार कर रहा है
कोई आपसे भी प्यार करता है
कभी यह मत भूलना कि
यह जिंदगी सिर्फ तुम्हारी नहीं है
तुम्हारे साथ कई रिश्ते जुड़े हैं
कभी यह मत भूलना
कि महज़ आगे बढ़ना ही सब कुछ नहीं है
सुकून की नींद भी जरूरी है
कभी यह मत भूलना
कि आपकी मुस्कुराहट
किसी की जिंदगी बदल सकती है
कभी यह मत भूलना
-Avinash Shahi
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~


