Motivational Hindi Poetry

  • Motivational Poem in Hindi
    Motivational Hindi Poetry,  Motivational Hindi Shayari

    Motivational Poem in Hindi,अपने सपनों को पूरा करु

    Motivational Poem in Hindi,अपने सपनों को पूरा करु

    अपने सपनों को पूरा करु
    या समझौता कर लूँ हालातों से

     

    गिर कर भी उठ खड़ा हो जाऊँ
    या अपने जख्मो और दर्द में कहीं गुम हो जाऊँ

     

    जिंदगी के इन थपेड़ों से निखर जाऊँ
    या सही वक़्त की आस में इंतज़ार करता रहूँ

     

    अपने सपनों को पूरा करु
    या समझौता कर लूँ हालातों से

    -Avinash Shahi

  • Motivational Hindi Quotes
    Motivational Hindi Poetry,  Motivational Hindi Shayari

    Best Hindi Motivational Lines,खामोश मत रहना

    Best Hindi Motivational Lines, खामोश मत रहना

    खामोश मत रहना
    इस भागती हुई दुनिया में
    कहीं पीछे ना रहना

     

    अपनी कामयाबी के शोर से
    इस दुनिया को अपने होने का एहसास कराते रहना
    खामोश मत रहना

     

    यह दर्द, यह तकलीफ, यह दुख सब तुम्हारे हैं
    इन्हें किसी से साझा मत करना

     

    इस रात के अंधेरे को अपना बना लेना
    जब दुनिया सोए
    तुम आगे बढ़ते रहना
    खामोश मत रहना

     

    यह वक्त किसी का इंतजार नहीं करता
    यह दुनिया किसी के लिए नहीं रुकती
    तुम अपने सपनों को हकीकत में बदलते रहना
    खामोश मत रहना

     

    -Avinash Shahi

  • Best Motivational Lines
    Motivational Hindi Poetry,  Motivational Hindi Shayari

    Best Motivational Lines,जमाने का उसूल है

    Best Motivational Lines,जमाने का उसूल है

     

    जमाने का उसूल है
    अगर झुके तो झुकाया जाएगा
    अगर टूटे तो तोड़ा जाएगा

     

    तुम्हारे सपनों को तुम ही से खरीदा जाएगा
    तुम्हारे माथे के पसीने से यह दुनिया
    तुम्हारी हैसियत का अंदाजा लगाएगी
    तुम्हारी कामयाबी की गूंज से नए रिश्ते बनेंगे

     

    यह जमाना तुम्हें तुम्हारी ही कामयाबी के नशे में डूबाना चाहेगा
    यह जमाना तुम्हें तुमसे ही अलग करना चाहेगा
    यह जमाना तुम्हारी मासूमियत को मिटाना चाहेगा

     

    जमाने का उसूल है
    जमाने का उसूल है

    -Avinash Shahi

  • Hindi Motivational Lines
    Emotional Hindi Poetry,  Motivational Hindi Poetry

    Hindi Motivational Lines,अंधेरा है दिल में

    Hindi Motivational Lines,अंधेरा है दिल में

    उजाला चाहते हैं हम सब अपनी राहों में
    उजाला चाहते हैं हम सब अपनी जिंदगी में
    पर दिलों में रोशनी कौन करेगा?

     

    चाहत बहुत कुछ है पाने की
    करना बहुत कुछ चाहते हैं
    पर इन पथरीली राहों पे कौन चलेगा?

     

    चेहरे पे मुस्कुराहट सबको अच्छी लगती है
    आशु कहां पसंद आते है किसी को
    पर अपने दर्द को छुपाने की कला हमे कौन सिखाएगा?

     

    प्यार हर कोई पाना चाहता है
    खास हर कोई बनना चाहता है
    पर कमियों के साथ किसी को अपनाना कौन सिखाएगा?

     

    मंजिल पर हर कोई पहुंचना चाहता है
    कामयाब होना हर कोई चाहता है
    पर गिरकर संभलना कौन सिखाएगा?

     

    नाम हर कोई कमाना चाहता है
    सुकून सबको चाहिए
    पर अपने आप से हमको कौन मिलाएगा?

     

    साथ हमें हमेशा चाहिए किसी ना किसी का
    हर वक्त कोई हमारे साथ खड़े रहे
    यही चाहत है हमारी
    पर रिश्तो की कद्र करना हमें कौन सिखाएगा?

     

    तेज रफ्तार में हम सब भागना चाहते हैं
    इस दुनिया में सबसे आगे पहुंचना चाहते हैं
    पर जो पीछे छूट गए उन्हें कौन थामेगा?

     

    इस दिल के अंधेरे को कौन मिटाएगा ?
    रोशनी की तरफ कौन ले जाएगा कौन ?

     

    -Avinash Shahi

  • Shayari
    Motivational Hindi Poetry,  Motivational Hindi Shayari

    Beautiful Hindi Lines,कुछ अपने

    Beautiful Hindi Lines,कुछ अपने

    कुछ अपने अंदर के जज्बातों को
    पन्नों पर उतारना चाहता हूं

     

    कुछ अपने गुस्से को
    मेहनत में बदलना चाहता हूं

     

    कुछ अपने सपनों को
    साकार करना चाहता हूं

     

    कुछ रास्तों में मिले
    ठोकरों को अपनी जिंदगी का सबक बनाना चाहता हू

     

    कुछ वक़्त इस जिंदगी से
    जिंदगी के लिए चुराना चाहता हूं


    -Avinash Shahi

     

  • Hindi Poetry on Life
    Emotional Hindi Poetry,  Motivational Hindi Poetry

    Beautiful Hindi Poetry,रंग बदलती रात

    Beautiful Hindi Poetry

     

    रंग बदलती रात

    अपने आगोश मे दुखो को छुपाती रात
    सफ़र से थके मुसाफिरों को आसरा देती रात

     

    रंग बदलती रात
    अपनी चांदनी से दुनिया मे रोशनी बिखेरती रात
    इस धरती के तपिश को अपने अन्दर समाती रात

     

    रंग बदलती रात
    ख्वाबो को हकीकत मे बदलने का मौका देती रात
    हमारे सारे गमो को अपने मे समेटती रात

     

    रंग बदलती रात
    अपनी चांदनी से इस दुनिया को जगमगाती रात
    यादो का एक खुबसूरत सा झोका लाती रात

     

    रंग बदलती रात
    अपने आँचल मे इस दुनिया को समेटती रात
    इस धरती की तपिश को अपने मे समाती रात

     

    उम्मीद का एक नया सवेरा लाती रात
    उम्मीद का एक नया सवेरा लाती रात

    -Avinash Shahi