Motivational Hindi Poetry
-
Hindi Poetry on Life,हमदर्दी नहीं चाहिए
Hindi Poetry on Life
हमदर्दी नहीं चाहिए
आसान रास्ते नहीं चाहिए
जीवन के इस इम्तिहान में
सबका साथ नहीं चाहिएहमदर्दी नहीं चाहिए
अपने हौसलों की ऊंची उड़ान चाहिए
यह खुला आसमान चाहिएअपने सपनों को हकीकत में बदलने का हुनर चाहिए
मां का वो सुकून भरा आंचल चाहिए
हमदर्दी नहीं चाहिए-Avinash Shahi
-
Beautiful Hindi Poetry,कभी यह मत भूलना
Beautiful Hindi Poetry
कभी यह मत भूलना
कभी यह मत भूलना
कि आप कहा से उठे होकभी यह मत भूलना
कि वक्त कभी भी एक सा नहीं रहताकभी यह मत भूलना कि
आप के सहारे की भी किसी को जरूरत हैकभी यह मत भूलना
कि कोई आपका भी इंतजार कर रहा है
कोई आपसे भी प्यार करता हैकभी यह मत भूलना कि
यह जिंदगी सिर्फ तुम्हारी नहीं है
तुम्हारे साथ कई रिश्ते जुड़े हैंकभी यह मत भूलना
कि महज़ आगे बढ़ना ही सब कुछ नहीं है
सुकून की नींद भी जरूरी हैकभी यह मत भूलना
कि आपकी मुस्कुराहट
किसी की जिंदगी बदल सकती हैकभी यह मत भूलना
-Avinash Shahi
-
Poem on Dreams in Hindi,चाहता हूँ
Poem on Dreams in Hindi
चाहता हूँ
इस सर्द मौसम में
ओस की बूंद बन जाना चाहता हूंइस सुबह की धुंध में
कहीं खो जाना चाहता हूँइन लंबी रातों में
कहीं गुम हो जाना चाहता हूँजिंदगी के इन खूबसूरत रास्तो पे
अपने निशा छोड़ जाना चाहता हूंइन खूबसूरत वादियों में
अपनी खुशबू बिखेर देना चाहता हूँइस खुले आसमान में
उड़ जाना चाहता हूँ
उड़ जाना चाहता हूँ-Avinash Shahi
-
Happy New Year Quotes ,ए गुजरते वक्त
Happy New Year Quotes ,ए गुजरते वक्त
ए गुजरते वक्त
थोड़ा मेरा भी इंतजार करते जा
माना अब तुम्हारे पास वक्त नहीं
पर मेरी भी सुनते जाआ मेरे पास
इस आने वाले वक्त का
हम दोनों स्वागत करते हैंए गुजरते वक्त
मेरे करीब आ
इस आने वाले पल को
हम दोनों साथ में गले लगाते हैंइस नए साल को दिल से अपनाते हैं
ए गुजरते वक्त शुक्रिया
जो तू मेरे साथ रहा हर परिस्थिति मेंए गुजरते वक्त शुक्रिया
मुझे खट्टे मीठे अनुभव देने के लिए
मुझे कुछ और बेहतर बनाने के लिएमुझे परिस्थितियों से लड़ना सिखाने के लिए
ए गुजरते वक्त शुक्रिया
ए गुजरते वक्त शुक्रिया-Avinash Shahi
-
Hindi Poetry on Life,कुछ रिश्ते मुझे अपनी तरफ बुलाते हैं
Hindi Poetry on Life
कुछ रिश्ते मुझे अपनी तरफ बुलाते हैं
कुछ रिश्ते मुझे अपनी तरफ बुलाते हैं
जो कहीं कभी छूट गए
वह मुझे अपनी तरफ बुलाते हैंआज इस मुकाम पर
कुछ तो खालीपन है
सब कुछ हो कर भी
कुछ तो कहीं रह गया है
कुछ रिश्ते अपनी तरफ बुलाते हैंसिर्फ चाहतों को पूरा करना
सिर्फ ऊंचाइयों को छूना
सिर्फ अपने सपनों को पूरा करना
अगर सब कुछ हैतो यह खालीपन क्यों है ?
कुछ रिश्ते रह रह के याद क्यों आते हैं?कुछ रिश्ते मुझे अपनी तरफ बुलाते हैं
कुछ रास्ते अपनी तरफ बुलाते हैं-Avinash Shahi
-
Best Motivational Poem,आगे बढ़ता हूं
आगे बढ़ता हूं
कुछ भी
मेरे सपनों से बड़ा नहीं
कोई भी परेशानी
मेरे सपनों से बड़ी नहींकोई भी दुख
मेरे सपनों से बड़ा नहीं
झुकता हूं, रुकता हूं, गिरता हूं और संभलता हूं,
पर निरंतर आगे बढ़ता हूंआगे बढ़ता हूं
अपने सपनों के लिएआगे बढ़ता हूं
अपने लिएआगे बढ़ता हूं
अपने ख्वाबों को हकीकत में बदलने के लिएआगे बढ़ता हूं
इस दुनिया पर अपनी छाप छोड़ने के लिएआगे बढ़ता हूं
किसी की जिंदगी संवारने के लिएआगे बढ़ता हूं
इस जमाने में अपनी एक छोटी सी जगह बनाने के लिएआगे बढ़ता हूं
इस कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के लिएआगे बढ़ता हूं
एक अच्छा इंसान बनने के लिएआगे बढ़ता हूं
अपनी नजरों में उठने के लिए
अपनी नजरों में उठने के लिए-अविनाश शाही