Romantic Hindi Poetry

  • Romantic Hindi Poetry

    Hindi Poetry on Love, तलाश

    Hindi Poetry on Love, तलाश

    हजारों में से किसी एक को तलाश पाना आसान है क्या?

    जिससे दिल मिले

    जिसकी मुस्कुराहट पर जान छिड़कने का मन हो

    जिस के इंतजार में भी मजा आए

    जिससे जितनी बातें करो कम हो

    हजारों में से किसी एक को तलाश पाना आसान है क्या?

     

    जिस के करीब होने भर से ही धड़कनें बढ़ जाए

    जिसका पहला और आखिरी प्यार आप हो

    जिसका हर दर्द अपना लगे

    हजारों में से किसी एक को तलाश पाना आसान है क्या?

     

    जो अपनी खुशी से पहले आपकी छोटी-छोटी चाहतों का ध्यान रखे

    जो आपका तब तक पलकें बिछाए इंतजार करें जब तक आप ना आ जाओ

    जो आपकी आंखें भर देखकर ही आपके दिल के जज्बातों को समझ जाए

    जिसकी जिंदगी का आप अधूरा हिस्सा हो

     

    जिसकी किताब का आप वो खूबसूरत हिस्सा हो
    जो जिंदगी में आगे बढ़ने की चाहत के साथ भी आपके हाथों को थामे रखें
    जिसकी हर प्रार्थना में आप हो
    जो बिना किसी चाहत के आपके

     

    जीवन को बेहतर बनाते रहे
    जो बिना किसी चाहत के

    आपकी जिंदगी में रंग भरते रहे
    जो बिना किसी चाहत के आपको सँवारते रहे

    दुनिया की इस भीड़ में ऐसे शख्स को तलाश पाना आसान है क्या?

    -Avinash Shahi

  • Romantic Hindi Poetry
    Hindi Poetry Videos,  Romantic Hindi Poetry

    Romantic Hindi Poetry,एक खूबसूरत मोड़

    Romantic Hindi Poetry, खूबसूरत मोड़

    (Video Link)

    जब भी इस खूबसूरत चांद को देखता हूं,

    तो दिल में ना जाने क्यों एक सुकून सा लगता है…

     

    उस दिन का चांद भी,इतना ही खूबसूरत था जब हम पहली बार मिले थे…

    उस चांदनी रात में, पूरा शहर जगमगा रहा था…

    एक गजब की ख़ामोशी थी..

    ठंडी हवा और ऊपर से तुम साथ थे…

     

    ऐसे दिन की कल्पना,

    मैंने सपनों में की थी …

    और आज जब वह हकीकत में बदल रही थी,

    तो विश्वास ही नहीं हो रहा था…

     

    कितना अच्छा लगता है ना
    कि आप अगर किसी चीज को सच्चे दिल से चाहो
    और वह मुराद पूरी हो जाए…

     

    और उस दिन! मै ये समझ ही नही पा रहा था..

    की कौन ज्यादा खूबसूरत है…

    इस खूबसूरत चांद की चांदनी!
    या तुम्हारे करीब होने का एहसास…

    जिसको मै शब्दो मे नही बया कर पा रहा था…

     

    मैं समझ गया था…

    चांद के इशारे भी समझ में आ रहे थे…

    मैं समझ गया था, कि तुम मेरी जिंदगी का वह हिस्सा थी ..

    जिसकी तलाश मे मैं कब से था….

    और तुम्हारा आना, मेरी जिंदगी में एक खूबसूरत मोड़ था…

    एक खूबसूरत मोड़

    -Avinash Shahi ~Hindi Jaazbat~

     

  • Romantic Hindi Poetry,  Romantic Hindi Shayari

    Romantic Hindi Poetry, सच्चा प्यार

     

    Romantic Hindi Poetry

    सच्चा प्यार

    जब रिश्ता उस इंसान के जज्बातों से हो,

    जब आप उसके रूह से जुड़े हो,सिर्फ जिस्म से नहीं!

     

    जब उसका आपके करीब होना ही,आपको खुशियां दे,

    जब आपकी जिंदगी जीने का मकसद उसकी खुशी हो!

     

    जिसके लिए आप जमाने से लड़ जाए,

    जो आपकी जिंदगी को एक नई दिशा दे!

     

    जो आपको सही रास्ते पर चलने की सलाह दें,

    आपके जज्बातों की कद्र करे!

     

    जिसमें ना कोई बंधन हो…

    ना बंदिश हो…

    बस आप और वो हो…

    बस आप और वो हो…

    सच्चा प्यार उसे ही कहते हैं…

    सच्चा प्यार उसे ही कहते हैं…

     

    -Avinash Shahi