Emotional Hindi Shayari
- Emotional Hindi Poetry, Emotional Hindi Shayari, Motivational Hindi Poetry, Motivational Hindi Shayari
Hindi Motivational Lines
सपने देखना भी चाहता हूं(Hindi Motivational Poetry)
सपने देखना भी चाहता हूं
उन्हें पूरा करना भी चाहता हूंइन सपनों पर अपनी सारी कोशिशें
लुटाना भी चाहता हूंरास्ते तो बहुत है कामयाबी के
पर जिंदगी में निखरना भी चाहता हूंअपने आप को साबित करना भी चाहता हूं
लड़ाई मेरी खुद से है
जितना भी खुद ही से चाहता हूं
आगे निकलना भी
खुद ही से चाहता हूंसपने देखना भी चाहता हूँ
उन्हें पूरा करना भी चाहता हूँ-Avinash Shahi
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कभी यह मत भूलना
(Hindi Motivational Poetry)
कभी यह मत भूलना
कि आप कहा से उठे होकभी यह मत भूलना
कि वक्त कभी भी एक सा नहीं रहताकभी यह मत भूलना कि
आप के सहारे की भी किसी को जरूरत हैकभी यह मत भूलना
कि कोई आपका भी इंतजार कर रहा है
कोई आपसे भी प्यार करता हैकभी यह मत भूलना कि
यह जिंदगी सिर्फ तुम्हारी नहीं है
तुम्हारे साथ कई रिश्ते जुड़े हैंकभी यह मत भूलना
कि महज़ आगे बढ़ना ही सब कुछ नहीं है
सुकून की नींद भी जरूरी हैकभी यह मत भूलना
कि आपकी मुस्कुराहट
किसी की जिंदगी बदल सकती हैकभी यह मत भूलना
-Avinash Shahi
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
-
Beautiful Hindi Lines
उसकी आंखों से ही उसकी खूबसूरती छलक पड़ी..
जिसकी आंखे इतनी खूबसूरत हो उसका दिल कितना साफ होगा
-Avinash Shahi
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
यह छोटा सा जीवनऔर मेरे सपनों की यह उड़ान
मेरी चाहतों का यह बोझअपने आप को बेहतर बनाने की कोशिश
दुखों से बाहर निकलने का प्रयासइस खुले आसमान में उड़ने की चाहत
और यह छोटा सा जीवन
-Avinash Shahi~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सुबह हो तो ऐसी
तुम साथ बैठो
और मैं तुम्हें देखता रहूंतुम्हें महसूस करता रहूं
तुम्हारे करीब होने के एहसास में
इस पल में जीता रहूं-Avinash Shahi
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मैं कैसे तुम्हें दुनिया को सौंप दूं,
मैं कैसे तुम्हें भुला दूं!इन प्यार के रास्तों पर,
मैं रोज तपा हूं, बिखरा हूं, गिरा हूं
और अपने आप को संवारा हूं!आज जब मेरे पास सब कुछ है,
बस तुम नहीं!…तुम्हारा प्यार नही!-Avinash Shahi
-
Two Line Shayari,घर की तनहाई
घर की तनहाई में अब अच्छा लगता है
इनमें तुम्हारी यादें जो बसी हैअकेला कहां हूं मैं
इन चार दिवारी में तुम्हारी खुशबू जो बसी है-अविनाश शाही
-
Emotional Hindi Shayari, बस तुम नहीं!…तुम्हारा प्यार नही!
Emotional Hindi Shayari, बस तुम नहीं!…तुम्हारा प्यार नही!
मैं कैसे तुम्हें दुनिया को सौंप दूं,
मैं कैसे तुम्हें भुला दूं!इन प्यार के रास्तों पर,
मैं रोज तपा हूं, बिखरा हूं, गिरा हूं
और अपने आप को संवारा हूं!आज जब मेरे पास सब कुछ है,
बस तुम नहीं!…तुम्हारा प्यार नही!-Avinash Shahi
-
Emotional Hindi Poetry,तुम्हें चाहने वाले बहुत हैं
Emotional Hindi Poetry, तुम्हें चाहने वाले बहुत हैं
तुम्हें चाहने वाले बहुत हैं,
तुम्हारी बातों पर एतबार करने वाले बहुत हैं,
तुम समुद्र हो मैं एक छोटी सी नदी!मुझे डर है कहीं तुमसे मिलने से,
मैं अपने आप को ना खो दूं,
प्यार हमेशा हासिल ही नहीं किया जाता!कई बार हम हार कर भी जीत जाते हैं,
और कई बार हम जीत कर भी हार जाते हैं-Avinash Shahi