Motivational Hindi Shayari

  • Motivational Hindi Quotes
    Motivational Hindi Poetry,  Motivational Hindi Shayari

    Best Hindi Motivational Lines,खामोश मत रहना

    Best Hindi Motivational Lines, खामोश मत रहना

    खामोश मत रहना
    इस भागती हुई दुनिया में
    कहीं पीछे ना रहना

     

    अपनी कामयाबी के शोर से
    इस दुनिया को अपने होने का एहसास कराते रहना
    खामोश मत रहना

     

    यह दर्द, यह तकलीफ, यह दुख सब तुम्हारे हैं
    इन्हें किसी से साझा मत करना

     

    इस रात के अंधेरे को अपना बना लेना
    जब दुनिया सोए
    तुम आगे बढ़ते रहना
    खामोश मत रहना

     

    यह वक्त किसी का इंतजार नहीं करता
    यह दुनिया किसी के लिए नहीं रुकती
    तुम अपने सपनों को हकीकत में बदलते रहना
    खामोश मत रहना

     

    -Avinash Shahi

  • Best Motivational Lines
    Motivational Hindi Poetry,  Motivational Hindi Shayari

    Best Motivational Lines,जमाने का उसूल है

    Best Motivational Lines,जमाने का उसूल है

     

    जमाने का उसूल है
    अगर झुके तो झुकाया जाएगा
    अगर टूटे तो तोड़ा जाएगा

     

    तुम्हारे सपनों को तुम ही से खरीदा जाएगा
    तुम्हारे माथे के पसीने से यह दुनिया
    तुम्हारी हैसियत का अंदाजा लगाएगी
    तुम्हारी कामयाबी की गूंज से नए रिश्ते बनेंगे

     

    यह जमाना तुम्हें तुम्हारी ही कामयाबी के नशे में डूबाना चाहेगा
    यह जमाना तुम्हें तुमसे ही अलग करना चाहेगा
    यह जमाना तुम्हारी मासूमियत को मिटाना चाहेगा

     

    जमाने का उसूल है
    जमाने का उसूल है

    -Avinash Shahi

  • Shayari
    Motivational Hindi Poetry,  Motivational Hindi Shayari

    Beautiful Hindi Lines,कुछ अपने

    Beautiful Hindi Lines,कुछ अपने

    कुछ अपने अंदर के जज्बातों को
    पन्नों पर उतारना चाहता हूं

     

    कुछ अपने गुस्से को
    मेहनत में बदलना चाहता हूं

     

    कुछ अपने सपनों को
    साकार करना चाहता हूं

     

    कुछ रास्तों में मिले
    ठोकरों को अपनी जिंदगी का सबक बनाना चाहता हू

     

    कुछ वक़्त इस जिंदगी से
    जिंदगी के लिए चुराना चाहता हूं


    -Avinash Shahi

     

  • Emotional Hindi Poetry,  Emotional Hindi Shayari,  Motivational Hindi Poetry,  Motivational Hindi Shayari

    Hindi Motivational Lines



    सपने देखना भी चाहता हूं

    (Hindi Motivational Poetry)

    सपने देखना भी चाहता हूं
    उन्हें पूरा करना भी चाहता हूं

     

    इन सपनों पर अपनी सारी कोशिशें
    लुटाना भी चाहता हूं

     

    रास्ते तो बहुत है कामयाबी के
    पर जिंदगी में निखरना भी चाहता हूं

    अपने आप को साबित करना भी चाहता हूं

     

    लड़ाई मेरी खुद से है
    जितना भी खुद ही से चाहता हूं
    आगे निकलना भी
    खुद ही से चाहता हूं

     

    सपने देखना भी चाहता हूँ
    उन्हें पूरा करना भी चाहता हूँ

    -Avinash Shahi

    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

    कभी यह मत भूलना

    (Hindi Motivational Poetry)

    कभी यह मत भूलना
    कि आप कहा से उठे हो

     

    कभी यह मत भूलना
    कि वक्त कभी भी एक सा नहीं रहता

     

    कभी यह मत भूलना कि
    आप के सहारे की भी किसी को जरूरत है

     

    कभी यह मत भूलना
    कि कोई आपका भी इंतजार कर रहा है
    कोई आपसे भी प्यार करता है

     

    कभी यह मत भूलना कि
    यह जिंदगी सिर्फ तुम्हारी नहीं है
    तुम्हारे साथ कई रिश्ते जुड़े हैं

     

    कभी यह मत भूलना
    कि महज़ आगे बढ़ना ही सब कुछ नहीं है
    सुकून की नींद भी जरूरी है

     

    कभी यह मत भूलना
    कि आपकी मुस्कुराहट
    किसी की जिंदगी बदल सकती है

     

    कभी यह मत भूलना

    -Avinash Shahi

    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

    Back

     

  • Emotional Hindi Shayari,  Motivational Hindi Shayari,  Romantic Hindi Shayari

    Beautiful Hindi Lines

     

    उसकी आंखों से ही उसकी खूबसूरती छलक पड़ी..

    जिसकी आंखे इतनी खूबसूरत हो उसका दिल कितना साफ होगा

    -Avinash Shahi

    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

    Motivational Shayari

    यह छोटा सा जीवनऔर मेरे सपनों की यह उड़ान
    मेरी चाहतों का यह बोझ

    अपने आप को बेहतर बनाने की कोशिश
    दुखों से बाहर निकलने का प्रयास

    इस खुले आसमान में उड़ने की चाहत
    और यह छोटा सा जीवन
    -Avinash Shahi

    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

    सुबह हो तो ऐसी
    तुम साथ बैठो
    और मैं तुम्हें देखता रहूं

    तुम्हें महसूस करता रहूं
    तुम्हारे करीब होने के एहसास में
    इस पल में जीता रहूं

    -Avinash Shahi

    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

     

    मैं कैसे तुम्हें दुनिया को सौंप दूं,
    मैं कैसे तुम्हें भुला दूं!

    इन प्यार के रास्तों पर,
    मैं रोज तपा हूं, बिखरा हूं, गिरा हूं
    और अपने आप को संवारा हूं!

    आज जब मेरे पास सब कुछ है,
    बस तुम नहीं!…तुम्हारा प्यार नही!

    -Avinash Shahi

     

    Back

     

  • Motivational Hindi Shayari,  Romantic Hindi Shayari

    Hindi Shayari on Life,जानते हो

    Hindi Shayari on Life

     

    जानते हो

     

    अपने आपको पाने के लिए,
    इस अंधेरे को अपनाना होगा!

     

    इस खामोशी से प्यार करना होगा,
    इन वीरान रास्तों पर अकेले चलना होगा!

     

    सब कुछ मिलेगा यहां पर,
    पहले खुद को खोना होगा!
    इस अंधेरे को अपनाना होगा!

     

    -Avinash Shahi

     

    BACK