-
Romantic Hindi Shayari,ना जाने क्यों
Romantic Hindi Shayari
ना जाने क्यों,
उन रास्तों से मुझे कुछ लगाव सा हो गया है,
जिस पर तुम कभी मेरा हाथ थामे चले थे!बात सिर्फ तुमसे प्यार की नहीं है,
मुझे तुम्हारी हर उस चीज से प्यार हो गया है,
जिसको तुमने बस छू दिया हो!-Avinash Shahi
-
Romantic Hindi Poetry,एक खूबसूरत मोड़
Romantic Hindi Poetry, खूबसूरत मोड़
(Video Link)
जब भी इस खूबसूरत चांद को देखता हूं,
तो दिल में ना जाने क्यों एक सुकून सा लगता है…
उस दिन का चांद भी,इतना ही खूबसूरत था जब हम पहली बार मिले थे…
उस चांदनी रात में, पूरा शहर जगमगा रहा था…
एक गजब की ख़ामोशी थी..
ठंडी हवा और ऊपर से तुम साथ थे…
ऐसे दिन की कल्पना,
मैंने सपनों में की थी …
और आज जब वह हकीकत में बदल रही थी,
तो विश्वास ही नहीं हो रहा था…
कितना अच्छा लगता है ना
कि आप अगर किसी चीज को सच्चे दिल से चाहो
और वह मुराद पूरी हो जाए…और उस दिन! मै ये समझ ही नही पा रहा था..
की कौन ज्यादा खूबसूरत है…
इस खूबसूरत चांद की चांदनी!
या तुम्हारे करीब होने का एहसास…जिसको मै शब्दो मे नही बया कर पा रहा था…
मैं समझ गया था…
चांद के इशारे भी समझ में आ रहे थे…
मैं समझ गया था, कि तुम मेरी जिंदगी का वह हिस्सा थी ..
जिसकी तलाश मे मैं कब से था….
और तुम्हारा आना, मेरी जिंदगी में एक खूबसूरत मोड़ था…
एक खूबसूरत मोड़
-Avinash Shahi ~Hindi Jaazbat~
-
Hindi Motivational Poetry,एक काम करो
Hindi Motivational Poetry,एक काम करो
दुनिया की परवाह किए बगैर ठीक नदी की धारा की तरह आगे बढ़ते चलो,
अपने सपनों को पूरा करने का वह कठिन रास्ता भी तय करते चलो!
उन कठिन रास्तों पर बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे,
जो तुम्हें अपनी तरह बनाना चाहेंगे, उन पर ना ध्यान दो!
तुम उस लचीले पेड़ की तरह बनो जो हर परिस्थिति में झुकना भी
जानता है और उठना भी!
खुश रहने के बहाने ढूंढ़ो और अपने अंदर के बचपन को,कही खोने न दो,
हर सुबह मुस्कुराहट लिए उठो और निरंतर आगे बढ़ते चलो!
एक काम करो….. एक काम करो
-Avinash Shahi
-
Romantic Hindi Poetry, सच्चा प्यार
Romantic Hindi Poetry
सच्चा प्यार
जब रिश्ता उस इंसान के जज्बातों से हो,
जब आप उसके रूह से जुड़े हो,सिर्फ जिस्म से नहीं!
जब उसका आपके करीब होना ही,आपको खुशियां दे,
जब आपकी जिंदगी जीने का मकसद उसकी खुशी हो!
जिसके लिए आप जमाने से लड़ जाए,
जो आपकी जिंदगी को एक नई दिशा दे!
जो आपको सही रास्ते पर चलने की सलाह दें,
आपके जज्बातों की कद्र करे!
जिसमें ना कोई बंधन हो…
ना बंदिश हो…
बस आप और वो हो…
बस आप और वो हो…
सच्चा प्यार उसे ही कहते हैं…
सच्चा प्यार उसे ही कहते हैं…
-Avinash Shahi
-
Motivational Hindi Poetry on Life,आखिर एक ही तो जिंदगी थी
Motivational Hindi Poetry on Life,आखिर एक ही तो जिंदगी थी
जिस दिन उसने कहा कि मैं तुमसे दूर जाना चाहती हूं,
मैंने उसे रोकने की कोशिश नहीं की!जिस दिन उसने कहा तुम्हारे साथ मुझे अब अच्छा नहीं लगता,
मैंने उसे थामने की कोशिश नहीं की!
जिस दिन लोगों ने कहा कि तुम कुछ कर नहीं सकते,
मैंने उनको जवाब देने की कोशिश नहीं की!
जिस दिन लोगों ने कहा इन रास्ते पर चलकर तुम मंजिल तक नहीं पहुंच पाओगे,
मैंने अपना रास्ता नहीं बदला!जिस दिन लोगों ने कहा कि, तुम्हारे अंदर इतनी काबिलियत नहीं है,
मैंने स्वय पर विश्वास रखा और उन्हें जवाब देने की कोशिश नही की!जिस दिन लोगों ने कहा, तुम बड़े शहर तो जा रहे हो
पर वहां कुछ कर नहीं पाओगे,मैंने अपने सपने नहीं छोड़े!
बहुत से लोगों ने मुझे गिराने की कोशिश की,
पर मैंने अपना धैर्य नहीं खोया!
आखिर एक ही तो जिंदगी थी, वफाएं किस किस से करते!
अपने आप से ,अपने सपनों से, अपनी काबिलियत से, अपनी सच्चाई से..
या दूसरों की सोच से या फिर रास्तो पे आने वाली रुकावटो से!!!!!
-Avinash Shahi
-
Motivational Hindi Poetry,जिंदगी बता तुझे और क्या चाहिए?
जिंदगी बता तुझे और क्या चाहिए?(Motivational Hindi Poetry)
जिंदगी मै आज तुझ से पूछ रहा हूं तुझको मुझसे क्या चाहिए ?
मेरे पास देने के लिए सिर्फ अपनी मेहनत है
मेरे पास देने के लिए सिर्फ अपने सच्चे जज्बात है
मेरे पास देने के लिए….आगे बढ़ते रहने की इच्छाशक्ति है
मेरे पास देने के लिए अपने सच्चे अरमान है
मेरे पास देने के लिए हालातो से लड़ते रहने की अपनी ताकत है
मेरे पास देने के लिए कभी ना हार मानने वाला जज्बा है
मेरे पास देने के लिए अपने कुछ सपने हैं
जिन को पूरा करने के लिए मैं दिन-रात लगा रहता हूं
मेरे पास देने के लिए अपने कुछ अनुभव है
जिंदगी बता तुझे और क्या चाहिए ?क्या चाहिए?
-Avinash Shahi