• Motivational Hindi Quotes
    Motivational Hindi Poetry,  Motivational Hindi Shayari

    Best Hindi Motivational Lines,खामोश मत रहना

    Best Hindi Motivational Lines, खामोश मत रहना

    खामोश मत रहना
    इस भागती हुई दुनिया में
    कहीं पीछे ना रहना

     

    अपनी कामयाबी के शोर से
    इस दुनिया को अपने होने का एहसास कराते रहना
    खामोश मत रहना

     

    यह दर्द, यह तकलीफ, यह दुख सब तुम्हारे हैं
    इन्हें किसी से साझा मत करना

     

    इस रात के अंधेरे को अपना बना लेना
    जब दुनिया सोए
    तुम आगे बढ़ते रहना
    खामोश मत रहना

     

    यह वक्त किसी का इंतजार नहीं करता
    यह दुनिया किसी के लिए नहीं रुकती
    तुम अपने सपनों को हकीकत में बदलते रहना
    खामोश मत रहना

     

    -Avinash Shahi

  • Best Motivational Lines
    Motivational Hindi Poetry,  Motivational Hindi Shayari

    Best Motivational Lines,जमाने का उसूल है

    Best Motivational Lines,जमाने का उसूल है

     

    जमाने का उसूल है
    अगर झुके तो झुकाया जाएगा
    अगर टूटे तो तोड़ा जाएगा

     

    तुम्हारे सपनों को तुम ही से खरीदा जाएगा
    तुम्हारे माथे के पसीने से यह दुनिया
    तुम्हारी हैसियत का अंदाजा लगाएगी
    तुम्हारी कामयाबी की गूंज से नए रिश्ते बनेंगे

     

    यह जमाना तुम्हें तुम्हारी ही कामयाबी के नशे में डूबाना चाहेगा
    यह जमाना तुम्हें तुमसे ही अलग करना चाहेगा
    यह जमाना तुम्हारी मासूमियत को मिटाना चाहेगा

     

    जमाने का उसूल है
    जमाने का उसूल है

    -Avinash Shahi

  • Hindi Motivational Lines
    Emotional Hindi Poetry,  Motivational Hindi Poetry

    Hindi Motivational Lines,अंधेरा है दिल में

    Hindi Motivational Lines,अंधेरा है दिल में

    उजाला चाहते हैं हम सब अपनी राहों में
    उजाला चाहते हैं हम सब अपनी जिंदगी में
    पर दिलों में रोशनी कौन करेगा?

     

    चाहत बहुत कुछ है पाने की
    करना बहुत कुछ चाहते हैं
    पर इन पथरीली राहों पे कौन चलेगा?

     

    चेहरे पे मुस्कुराहट सबको अच्छी लगती है
    आशु कहां पसंद आते है किसी को
    पर अपने दर्द को छुपाने की कला हमे कौन सिखाएगा?

     

    प्यार हर कोई पाना चाहता है
    खास हर कोई बनना चाहता है
    पर कमियों के साथ किसी को अपनाना कौन सिखाएगा?

     

    मंजिल पर हर कोई पहुंचना चाहता है
    कामयाब होना हर कोई चाहता है
    पर गिरकर संभलना कौन सिखाएगा?

     

    नाम हर कोई कमाना चाहता है
    सुकून सबको चाहिए
    पर अपने आप से हमको कौन मिलाएगा?

     

    साथ हमें हमेशा चाहिए किसी ना किसी का
    हर वक्त कोई हमारे साथ खड़े रहे
    यही चाहत है हमारी
    पर रिश्तो की कद्र करना हमें कौन सिखाएगा?

     

    तेज रफ्तार में हम सब भागना चाहते हैं
    इस दुनिया में सबसे आगे पहुंचना चाहते हैं
    पर जो पीछे छूट गए उन्हें कौन थामेगा?

     

    इस दिल के अंधेरे को कौन मिटाएगा ?
    रोशनी की तरफ कौन ले जाएगा कौन ?

     

    -Avinash Shahi

  • Hindi Beautiful Lines
    Emotional Hindi Poetry,  Motivational Hindi Poetry

    Beautiful Hindi Poetry,कभी यह मत भूलना

    Beautiful Hindi Poetry

    कभी यह मत भूलना

     

    कभी यह मत भूलना
    कि आप कहा से उठे हो

     

    कभी यह मत भूलना
    कि वक्त कभी भी एक सा नहीं रहता

     

    कभी यह मत भूलना कि
    आप के सहारे की भी किसी को जरूरत है

     

    कभी यह मत भूलना
    कि कोई आपका भी इंतजार कर रहा है
    कोई आपसे भी प्यार करता है

     

    कभी यह मत भूलना कि
    यह जिंदगी सिर्फ तुम्हारी नहीं है
    तुम्हारे साथ कई रिश्ते जुड़े हैं

     

    कभी यह मत भूलना
    कि महज़ आगे बढ़ना ही सब कुछ नहीं है
    सुकून की नींद भी जरूरी है

     

    कभी यह मत भूलना
    कि आपकी मुस्कुराहट
    किसी की जिंदगी बदल सकती है

     

    कभी यह मत भूलना

    -Avinash Shahi

  • Hindi Poetry on Life
    Emotional Hindi Poetry,  Motivational Hindi Poetry

    Best Motivational Poem,आगे बढ़ता हूं

    आगे बढ़ता हूं

     

    कुछ भी
    मेरे सपनों से बड़ा नहीं
    कोई भी परेशानी
    मेरे सपनों से बड़ी नहीं

     

    कोई भी दुख
    मेरे सपनों से बड़ा नहीं
    झुकता हूं, रुकता हूं, गिरता हूं और संभलता हूं,
    पर निरंतर आगे बढ़ता हूं

     

    आगे बढ़ता हूं
    अपने सपनों के लिए

     

    आगे बढ़ता हूं
    अपने लिए

     

    आगे बढ़ता हूं
    अपने ख्वाबों को हकीकत में बदलने के लिए

     

    आगे बढ़ता हूं
    इस दुनिया पर अपनी छाप छोड़ने के लिए

     

    आगे बढ़ता हूं
    किसी की जिंदगी संवारने के लिए

     

    आगे बढ़ता हूं
    इस जमाने में अपनी एक छोटी सी जगह बनाने के लिए

     

    आगे बढ़ता हूं
    इस कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के लिए

     

    आगे बढ़ता हूं
    एक अच्छा इंसान बनने के लिए

     

    आगे बढ़ता हूं
    अपनी नजरों में उठने के लिए
    अपनी नजरों में उठने के लिए

     

    -अविनाश शाही

     

    BACK

  • Hindi Shayari
    Emotional Hindi Poetry,  Emotional Hindi Shayari,  Romantic Hindi Poetry,  Romantic Hindi Shayari

    Broken Heart Status|Heart Touching Lines

     


    उसके दिल का सफर(Emotional Hindi Lines)

    उसके दिल का सफर,
    उसकी आंखों से होकर गुजरता है  ,
    जिसमे मैं डूब जाना चाहता हूं!

     

    उसके दिल का सफर
    उसकी धड़कनों से होकर गुजरता है
    जिसकी धुन मैं सुनना चाहता हूं !

     

    उसके दिल का सफर
    उसके खूबसूरत बालों से होकर गुजरता है

    जिसमें मैं उलझना चाहता हूं ,
    जिसमे मै सुलझना चाहता हूं!

    उसके दिल का सफर

    -Avinash Shahi

    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

    Romantic Hindi Lines

    तुम्हें चाहने वाले बहुत हैं,
    तुम्हारी बातों पर एतबार करने वाले बहुत हैं,
    तुम समुद्र हो मैं एक छोटी सी नदी!

     

    मुझे डर है कहीं तुमसे मिलने से,
    मैं अपने आप को ना खो दूं,
    प्यार हमेशा हासिल ही नहीं किया जाता!

     

    कई बार हम हार कर भी जीत जाते हैं,
    और कई बार हम जीत कर भी हार जाते हैं

    -Avinash Shahi

    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

    Hindi Shayari

     

    भूलना मेरी फितरत में नहीं है,
    पर कब तक हम वफाये निभाते रहेंगे!

     

    चाहत मेरी महज सच्चे प्यार की है,
    कब तक लोगों को आजमाते रहेंगे!

     

    यह जिंदगी अधूरी है,अधूरी ही सही,
    मैं अकेला हूं,अकेला सही,
    कब तक झूठे रिश्तो का बोझ उठाते रहेंगे!

    -Avinash Shahi

    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

    ढूंढता हूं

    (Romantic Hindi Poetry)

    इन बादलों की परछाइयों में
    जिंदगी के हर मुकाम पे
    मैं तुम्हें ढूंढता हूं


    कभी अपने अंदर
    तो कभी अपनी यादों में
    मैं तुम्हें ढूंढता हूं

    इस दुनिया की भीड़ में
    इन अनजान राहो में
    मैं तुम्हे ढूंढता हूं

     

    सुबह की पहली किरण में
    रातों की खामोशी में
    मै तुम्हें ढूंढता हूं


    -Avinash Shahi

    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

    Youtube Channel Link:HINDI JAZBAAT


    BACK