-
Best Motivational Lines,जमाने का उसूल है
Best Motivational Lines,जमाने का उसूल है
जमाने का उसूल है
अगर झुके तो झुकाया जाएगा
अगर टूटे तो तोड़ा जाएगातुम्हारे सपनों को तुम ही से खरीदा जाएगा
तुम्हारे माथे के पसीने से यह दुनिया
तुम्हारी हैसियत का अंदाजा लगाएगी
तुम्हारी कामयाबी की गूंज से नए रिश्ते बनेंगेयह जमाना तुम्हें तुम्हारी ही कामयाबी के नशे में डूबाना चाहेगा
यह जमाना तुम्हें तुमसे ही अलग करना चाहेगा
यह जमाना तुम्हारी मासूमियत को मिटाना चाहेगाजमाने का उसूल है
जमाने का उसूल है-Avinash Shahi
-
Hindi Motivational Lines,अंधेरा है दिल में
Hindi Motivational Lines,अंधेरा है दिल में
उजाला चाहते हैं हम सब अपनी राहों में
उजाला चाहते हैं हम सब अपनी जिंदगी में
पर दिलों में रोशनी कौन करेगा?चाहत बहुत कुछ है पाने की
करना बहुत कुछ चाहते हैं
पर इन पथरीली राहों पे कौन चलेगा?चेहरे पे मुस्कुराहट सबको अच्छी लगती है
आशु कहां पसंद आते है किसी को
पर अपने दर्द को छुपाने की कला हमे कौन सिखाएगा?प्यार हर कोई पाना चाहता है
खास हर कोई बनना चाहता है
पर कमियों के साथ किसी को अपनाना कौन सिखाएगा?मंजिल पर हर कोई पहुंचना चाहता है
कामयाब होना हर कोई चाहता है
पर गिरकर संभलना कौन सिखाएगा?नाम हर कोई कमाना चाहता है
सुकून सबको चाहिए
पर अपने आप से हमको कौन मिलाएगा?साथ हमें हमेशा चाहिए किसी ना किसी का
हर वक्त कोई हमारे साथ खड़े रहे
यही चाहत है हमारी
पर रिश्तो की कद्र करना हमें कौन सिखाएगा?तेज रफ्तार में हम सब भागना चाहते हैं
इस दुनिया में सबसे आगे पहुंचना चाहते हैं
पर जो पीछे छूट गए उन्हें कौन थामेगा?इस दिल के अंधेरे को कौन मिटाएगा ?
रोशनी की तरफ कौन ले जाएगा कौन ?-Avinash Shahi
-
Beautiful Hindi Lines,कुछ अपने
Beautiful Hindi Lines,कुछ अपने
कुछ अपने अंदर के जज्बातों को
पन्नों पर उतारना चाहता हूंकुछ अपने गुस्से को
मेहनत में बदलना चाहता हूंकुछ अपने सपनों को
साकार करना चाहता हूंकुछ रास्तों में मिले
ठोकरों को अपनी जिंदगी का सबक बनाना चाहता हूकुछ वक़्त इस जिंदगी से
जिंदगी के लिए चुराना चाहता हूं
-Avinash Shahi -
Poem on Dreams in Hindi,चाहता हूँ
Poem on Dreams in Hindi
चाहता हूँ
इस सर्द मौसम में
ओस की बूंद बन जाना चाहता हूंइस सुबह की धुंध में
कहीं खो जाना चाहता हूँइन लंबी रातों में
कहीं गुम हो जाना चाहता हूँजिंदगी के इन खूबसूरत रास्तो पे
अपने निशा छोड़ जाना चाहता हूंइन खूबसूरत वादियों में
अपनी खुशबू बिखेर देना चाहता हूँइस खुले आसमान में
उड़ जाना चाहता हूँ
उड़ जाना चाहता हूँ-Avinash Shahi
-
Hindi Poetry on Life,जितना है उतना काफी है
Hindi Poetry on Life,जितना है उतना काफी है
ख्वाहिशों का कहां अंत होता है,
सब कुछ कहां किसी को नसीब होता है,
जीवन की धारा के साथ जीना ही तो जीना है,
परिस्थितियां कहां हमारे बस में होती है,
जितना है उतना काफी है जिंदगी जीने के लिए !
हर खुशी किसी को कहां नसीब होती है,
उतार-चढ़ाव किसके जिंदगी में नहीं होता,
कौन ऐसा है जो परिस्थितियों से नहीं लड़ता,
बिना गिरे कौन भागना सीखता है,
बिना दुख के सुख का एहसास किसको होता है
मंजिल तक कहां पलक झपकते ही पहुचा जाता है !
यह दुनिया किसी को इतनी जल्दी कहां अपनाती है,
सच्चा प्यार इतनी आसानी से कहां मिलता है,
जितना है उतना काफी है जिंदगी जीने के लिए!
जितना है उतना काफी है आगे बढ़ने के लिए!
-Avinash Shahi~Hindi Jazbaat~
-
Motivational Hindi Poem| Inspirational Hindi Poetry,सुबह साथ लाई है
Motivational Hindi Poem| Inspirational Hindi Poetry,सुबह साथ लाई है
(Video Link)
रातों को कहीं पीछे छोड़ते हुए,ख्वाबों को हकीकत की तरफ मोड़ते हुए,
यह सुबह फिर चौखट पर आई है,
अपने साथ खुशियां लाई है!
रातों में देखे ख्वाबों को,
कुछ छूटे पड़े कामों को,
कुछ अधूरी चाहतों को,
पूरा करने का मौका भी साथ लाई है,
यह सुबह बहुत कुछ अपने साथ लाईं है!
कुछ रातों में सिसकते ही सो गए,
कुछ किसी की यादों में करवटें बदलते ही रह गए,
उन रातों के मुसाफिरों के लिए,
यह सुबह रोशनी भी साथ लाई है!
ये सबह बहुत कुछ अपने साथ लाई है
हर सुबह एक मौका है,
अपने आप को साबित करने का,
चाहतों को पूरा करने का,
कुछ रिश्तो को थामने का,
अपने आप को सवारने का,
लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का,
यह सुबह बहुत कुछ अपने साथ लाईं है!..बहुत कुछ!
-Avinash ~Hindi Jazbaat~