-
Motivational Hindi Poem| Inspirational Hindi Poetry,सुबह साथ लाई है
Motivational Hindi Poem| Inspirational Hindi Poetry,सुबह साथ लाई है
(Video Link)
रातों को कहीं पीछे छोड़ते हुए,ख्वाबों को हकीकत की तरफ मोड़ते हुए,
यह सुबह फिर चौखट पर आई है,
अपने साथ खुशियां लाई है!
रातों में देखे ख्वाबों को,
कुछ छूटे पड़े कामों को,
कुछ अधूरी चाहतों को,
पूरा करने का मौका भी साथ लाई है,
यह सुबह बहुत कुछ अपने साथ लाईं है!
कुछ रातों में सिसकते ही सो गए,
कुछ किसी की यादों में करवटें बदलते ही रह गए,
उन रातों के मुसाफिरों के लिए,
यह सुबह रोशनी भी साथ लाई है!
ये सबह बहुत कुछ अपने साथ लाई है
हर सुबह एक मौका है,
अपने आप को साबित करने का,
चाहतों को पूरा करने का,
कुछ रिश्तो को थामने का,
अपने आप को सवारने का,
लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का,
यह सुबह बहुत कुछ अपने साथ लाईं है!..बहुत कुछ!
-Avinash ~Hindi Jazbaat~
-
Hindi Poetry on Life,मेरा यकीन करो
Hindi Poetry on Life,मेरा यकीन करो
हालातों से लड़ा जा सकता है…
अपने अंदर की खूबसूरती को निखारा जा सकता है…
खुश रहने के मायने तलाशे जा सकते हैं…
दूसरों के दिए गमों को भुलाया जा सकता है …
मेरा यकीन करो
अपनी नजरो में उठा जा सकता है…
लड़खड़ाते कदमों से भागा जा सकता है …
अपनी अच्छाई से दुनिया को बदला जा सकता है…
अपनी खुशियों को लोगों में बांटा जा सकता है…
सच्चाई के रास्तो पर चला जा सकता है …
अपने रिश्तो को संजोया जा सकता है…
मेरा यकीन करो
इस तपती धूप में भी छाया ढूंढ़ी जा सकती है…
धीरे धीरे भी आगे बढ़ा जा सकता है …
अपनी जिंदगी को एक और मौका दिया जा सकता है…
एक और बार प्यार किया जा सकता है…
किसी अपने के जिंदगी को सवारा जा सकता…
मेरा यकीन करो
रास्ते हम खुद बनाते हैं
रुकावटो को लांघा जा सकता है
अपने हाथों की लकीरों को झूठलाया जा सकता है
गिरकर दोबारा उठा जा सकता है
मेरा यकीन करो! मेरा यकीन करो!
-Avinash Shahi~Hindi Jazbaat~
-
Sad Hindi Poetry,तुम पहले ही बता देते
Sad Hindi Poetry,तुम पहले ही बता देतेतुम पहले ही बता देते अगर तुम्हें जिंदगी में आसान रास्ते ही चुनने थे तो ?
अगर तुम्हें हालातों के सामने घुटने टेकने ही थे तो
अगर तुम्हें प्यार के मायने समझने ही नहीं थे तो
अगर तुम्हें रास्ते यूँ बदलने ही थे तो
अगर तुम्हें मुझसे यूं आंखें चुरानी ही थी तो
अगर तुम्हें मुझे इस भागती हुई दुनिया में यूं छोड़ना ही था तो
अगर तुम्हें मेरे साथ घुटन होती थी तो
तुम पहले ही बता देते
सुनो प्यार बंधन नहीं है
प्यार में बंदिशे नहीं होती
प्यार एक खूबसूरत एहसास है
प्यार एक दूसरे की ताकत है
प्यार दिल से दिल तक पहुंचने का रास्ता है
तुम पहले ही बता देते
मैं तुम्हें जाने देता
अपने आप से जुदा कर देता
अपने दिल को समझा देता
तुमको खुश रखना ही मेरी चाहत थी
तुम्हें अपना बनाना मैं चाहता था
तुम्हारे साथ ताउम्र मैं जीना चाहता था
तुम्हारे हाथ थामे मै जिंदगी के इन राहों पर चलना चाहता था
तुम पहले ही बता देते अगर राहे बदलनी ही थी तो!!!
-Avinash Shahi~Hindi Jazbaat~
-
Emotional Hindi Poetry,दूर जा रहा है
Emotional Hindi Poetry,दूर जा रहा है
आज वह मुझे जिंदगी की बारीकियां सीखा के कहीं दूर जा रहा है….
मुझे अपना हुनर सीखा के, वो कहीं दूर जा रहा है….
जिंदगी के रास्तो की पहचान कराके, वो कही दूर जा रहा है….
मुझे अपना तजुरबा दे के, वो कही दूर जा रहा है….
शहर की इस भीड़ में भी अलग दिखने का तरीका, बता के वो कही दूर जा रहा है….
मुझे अपना जिंदगी जीने का अंदाज़ सीखा के वो कही दूर जा रहा है…
लोगों को परखने की अपनी वो अदा बता के वो कही दूर जा रहा है….
दुनिया को एक अलग नज़रिये से देखने का अपना वो हुनर दे के वो कही दूर जा रहा है…
वह मुझसे दूर तो जा रहा है पर….
मुझ में अपने आप को छोड़े जा रहा है…
वह मुझसे दूर तो जा रहा है पर….
अपनी छाप मुझ पे छोड़े जा रहा है…
वह मुझसे दूर तो जा रहा है पर….
इस तेज़ धूप में भी उसकी छाया मुझ पर है…
वह मुझसे दूर तो जा रहा है पर….
हर दम वो मेरे साथ है…
वह मुझसे दूर तो जा रहा है पर….
कभी ना हार मानने वाला अपना वो जुनून मुझे दिए जा रहा है…
क्या वह सच में मुझसे दूर जा रहा है !!!
या हर लम्हा वह मेरे साथ है साये की तरह!!!
-Avinash Shahi